नाकामियां छिपाने के लिए सरकार खुद को दे रही अवॉर्ड: अहमद पटेल

Last Updated 16 Jan 2019 01:10:38 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रथम ‘फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड‘ प्रदान किए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बुधवार को आरोप लगाया कि अपनी नाकामियां छिपाने के लिए सरकार अपने लिए खुद की फिल्में बनाने के साथ खुद के अवॉर्ड शुरू कर रही है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (फाइल फोटो)

पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए परेशान सरकार अब अपने खुद के डेटा तैयार करने पर उतर आई है। खुद की फिल्में बना रही है और खुद के अवॉर्ड शुरू कर रही है।‘‘    

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार सोमवार को प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार तीन आधार रेखा पीपुल, प्रॉफिट और प्लानेट पर केन्द्रित है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष किसी देश के नेता को प्रदान किया जायेगा।    

पुरस्कार के प्रशस्तिपत्र में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी का चयन देश को उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान करने के लिये किया गया है।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment