राहुल को महिला आयोग का नोटिस

Last Updated 10 Jan 2019 07:23:42 PM IST

राष्ट्रीय महिला आयोग ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की बुधवार को की गयी एक टिप्पणी के संबंद्ध में उन्हें नोटिस जारी किया है।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी

राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को नोटिस जारी करते हुये कहा ‘‘विषय की गंभीरता को देखते हुये आप आयोग के समक्ष संतोषजनक स्पष्टीकरण दें।’’ उसने श्री गाँधी की टिप्पणी को ‘‘बेहद महिला विरोधी, अपमानजनक तथा अनैतिक’’ बताया है।

गाँधी ने बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुये कहा था ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 56 इंच के सीने के साथ एक बार भी जनता की अदालत यानी संसद में नहीं आये। हमने रक्षा मंत्री के बयान की धज्जियाँ उड़ा दीं। छप्पन इंच का सीना वाले प्रधानमंत्री ने एक महिला से कहा ‘मेरी रक्षा कीजिये’।’’

गाँधी के बयान की कई केंद्रीय मंत्रियों तथा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कड़ी आलोचना की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा ‘‘रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक मामले पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के संदर्भ में राहुल गाँधी ने जो बयान दिया है, भारतीय राजनीति के इतिहास में अब तक कोई इतने निचले स्तर तक नहीं गया है।’’

कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा ‘‘राहुलजी के अहम को चोट इतनी पहुँची की संयम खो बैठे। आखिर एक सामान्य महिला की हिम्मत कैसे हुई राहुल को ललकारने की?’’



राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक ट्वीट कर कहा ‘‘राहुल के महिला विरोधी बयान का क्या मतलब है? ‘‘एक महिला से कहा मेरी रक्षा कीजिये।’’ क्या उनकी समझ में महिलाएँ कमजोर हैं। विडंबना यह है कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की निपुण रक्षा मंत्री को कमजोर कह रहे हैं।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment