इंदिरा की तारीफ में बोले गडकरी, उस दौर के कई पुरुष नेताओं से बेहतर थीं पूर्व प्रधानमंत्री

Last Updated 07 Jan 2019 04:49:11 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें अपनी क्षमता साबित करने के लिए किसी तरह के आरक्षण की जरूरत नहीं पड़ी और उन्होंने कांग्रेस के अपने समय के पुरुष नेताओं से बेहतर काम किया।


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह महिला आरक्षण के विरोधी नहीं हैं लेकिन धर्म और जाति आधारित राजनीति के खिलाफ हैं।      

गडकरी ने ये टिप्पणियां रविवार को महिला स्वयं सहायता समूहों के एक प्रदर्शनी कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर की।     

भाजपा देश में आपातकाल लगाने के लिए इंदिरा गांधी की आलोचना करती रही है।      

गडकरी ने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी ने अपनी पार्टी में अन्य सम्मानित पुरुष नेताओं के बीच अपनी क्षमता साबित की। क्या ऐसा आरक्षण की वजह से हुआ।’’     

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला नेता- केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन सभी ने राजनीति में अच्छा किया है।     

उन्होंने कहा, ‘‘मैं महिलाओं के आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं। महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए। मैं इसके विरोध में नहीं हूं।’’     

गडकरी ने कहा कि वह धर्म और जाति आधारित राजनीति के खिलाफ हैं। एक व्यक्ति अपने ज्ञान के आधार पर आगे बढ़ता है न कि भाषा, जाति, धर्म या क्षेत्र के कारण। 

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी अपने ज्ञान के आधार पर प्रगति करता है। क्या हम साईंबाबा, गजानन महाराज या संत तुकोदजी महाराज के धर्म के बारे में पूछते हैं? क्या हमने कभी छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर या ज्योतिबा फूले की जाति के बारे में पूछा है? मैं जाति और धर्म के आधार पर राजनीति के विरुद्ध हूं।’’

भाषा
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment