EVM से नहीं हो सकती छेड़खानी, तकनीकी विशेषज्ञ उसके काम पर रख रहे हैं नजर: CEC

Last Updated 07 Jan 2019 03:05:28 PM IST

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने सोमवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से छेड़खानी नहीं की जा सकती और एक विशेषज्ञ समिति उनके काम पर नजर रख रही है।


मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (फाइल फोटो)

‘पीजीआईएमईआर’ के एक नए शैक्षणिक सत्र के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि प्रणाली की प्रमाणिकता पर संदेह का कोई कारण नहीं है।    

आगामी लोकसभा चुनाव पर अरोड़ा ने कहा, ‘‘हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और मुझे विश्वास है कि हम एक विश्वसनीय, निष्पक्ष, तटस्थ और नैतिक चुनाव करने में सफल होंगे।’’    

सीईसी यहां ‘आगे का रास्ता-अवसर और चुनौतियां’ विषय पर बात कर रहे थे।      

‘स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान’ (पीजीआईएमईआर) के निदेशक जगत राम, प्रमुख चिकित्सा संस्थान के वरिष्ठ संकाय और छात्र इस मौके पर मौजूद थे।
 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment