लोकसभा में TDP के शिवप्रसाद ने बजाया टेप, किया डांस

Last Updated 07 Jan 2019 12:17:55 PM IST

तेलुगुदेशम् पार्टी (तेदेपा) के सदस्य एन. शिवप्रसाद की अजीबो-गरीब हरकतों के कारण आज लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं चल सका और दो मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।


एम.जी. रामचंद्रन की पोशाक में सदन में पहुंचे एन शिवप्रसाद

सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई पूर्व अभिनेता और राजनेता एम.जी. रामचंद्रन की पोशाक में सदन में आये शिवप्रसाद अचानक हाथ में चाबुक लिये सदन के बीचों-बीच आ गये और अपने-आप को चाबुक मारने लगे। उन्होंने लोकसभा सचिव की मेज पर एक टेपरिकॉर्डर रखा और रामचंद्रन की फिल्म का गाना बजाकर डांस करने लगे। कई सदस्यों ने इस पर आपत्ति की।
दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव भी कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शिवप्रसाद के हंगामे के बीच किसी को कुछ बोलने का मौका नहीं मिला।
इन सबके बीच अध्यक्ष ने दो मिनट के भीतर ही सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
उल्लेखनीय है कि सा की शुरुआत से ही तेदेपा सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं और लगातार सदन की बीचों-बीच आकर हंगामा कर रहे हैं। इसके कारण पार्टी के 12 सदस्य पहले ही सदन से निलंबित हैं। तेदेपा के लोकसभा कुल 15 सदस्य हैं।
 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment