संसद में भाजपा और विपक्ष के बीच पीएनबी घोटाले पर टकराव के आसार

Last Updated 05 Mar 2018 02:00:59 AM IST

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावी नतीजों से उत्साहित भाजपा तथा बैंकिंग घोटालों सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए कमर कसे विपक्ष के बीच संसद के बजट सत्र के कल से शुरू होने जा रहे दूसरे चरण में टकराव के आसार बन रहे हैं.


संसद भवन

संसद के दोनों सत्रों की बैठक कल करीब एक माह के अंतराल के बाद शुरू होने जा रही है. इस दौरान भगोड़े आर्थिक अपराधी विधेयक और तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराना सरकार के एजेंडे में शीर्ष स्थान पर होगा.

हीरा व्यापारी नीरव मोदी एवं अन्य के 12,700 करोड़ रुपये के घोटाले और उसके बाद देश से भाग जाने के बाद सरकार ने आर्थिक अपराधियों को निशाने पर लेने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी है. इस विधेयक में फरार आर्थिक अपराधियों एवं रिण चूककर्ताओं की संपत्तियों को कुर्क करने का प्रावधान है.

विपक्ष इस बात का प्रयास करेगा कि धोखाधड़ी के लिए सरकार को घेरा जाए और उस पर हमला तेज किया जाए. विपक्ष इस बात को विशेष तौर पर उठायेगा कि नीरव मोदी से पहले शराब व्यवसायी विजय माल्या भी सार्वजनिक बैंकों से करोड़ों रुपये का ऋण लेकर देश से चंपत हो गया.

भाजपा दावा कर चुकी है कि पीएनबी घोटाला उस समय शुरू हुआ जब संप्रग सत्ता में थी और उसकी सरकार ने तत्परता से कार्रवाई की जिसके चलते धोखाधड़ी सामने आयी.

इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच संसद में टकराव होने के आसार हैं. बहरहाल, भाजपा इस बात के काफी उत्साहित है कि त्रिपुरा में उसकी शानदार जीत हुई है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment