बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाने की माँग
उद्योग संगठन एसोचैम ने सरकार से माँग की है कि बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा मौजूदा 31 मार्च से आगे बढ़ायी जाये क्योंकि कई फर्जीवाड़ों के मद्देनजर इस समय बैंकों के कर्मचारी उनसे निपटने के लिए अपनी प्रक्रिया को पुख्ता करने में व्यस्त हैं.
![]() (फाइल फोटो) |
उद्योग संगठन एसोचैम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा पंजाब नेशनल बैंक और कुछ अन्य बैंकों में कथित फर्जीवाड़ों के बाद सरकारी बैंक अपने मूल कारोबार को बचाने की कोशिश में जुटे हैं. उनके कर्मचारियों तथा अन्य संसाधनों पर काफी दबाव है जिससे उनके लिए खातों को आधार से जोड़ने का काम इस समय कठिन होगा. उसने कहा है कि बैंकों को अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिये. ग्राहकों पर बैंकों से ही नहीं भुगतान सेवा कंपनियों से भी दबाव बनाया जा रहा है जिससे काफी उथल-पुथल की स्थिति पैदा हो सकती है.
बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा मौजूदा 31 मार्च से आगे बढ़ायी जाये क्योंकि कई फर्जीवाड़ों के मद्देनजर इस समय बैंकों के कर्मचारी उनसे निपटने के लिए अपनी प्रक्रिया को पुख्ता करने में व्यस्त हैं.
एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत का कहना है अर्थव्यवस्था अभी नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर के क्रियान्वयन जैसे ढाँचागत झटकों से उबर ही रही है और ऐसे में 31 मार्च के बाद बैंक खातों के निष्क्रिय होने से उत्पन्न चुनौतियों के लिए वह तैयार नहीं है. जिन लोगों ने आघार के विविरण जमा करा दिये हैं उनके पास भी ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) अद्यतन कराने के संदेश आ रहे हैं. इसे लेकर काफी संशय की स्थिति है जिससे समय सीमा के नजदीक आने के साथ समस्याएँ बढ़ेंगी.
| Tweet![]() |