बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाने की माँग

Last Updated 04 Mar 2018 04:08:58 PM IST

उद्योग संगठन एसोचैम ने सरकार से माँग की है कि बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा मौजूदा 31 मार्च से आगे बढ़ायी जाये क्योंकि कई फर्जीवाड़ों के मद्देनजर इस समय बैंकों के कर्मचारी उनसे निपटने के लिए अपनी प्रक्रिया को पुख्ता करने में व्यस्त हैं.


(फाइल फोटो)

उद्योग संगठन एसोचैम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा पंजाब नेशनल बैंक और कुछ अन्य बैंकों में कथित फर्जीवाड़ों के बाद सरकारी बैंक अपने मूल कारोबार को बचाने की कोशिश में जुटे हैं. उनके कर्मचारियों तथा अन्य संसाधनों पर काफी दबाव है जिससे उनके लिए खातों को आधार से जोड़ने का काम इस समय कठिन होगा. उसने कहा है कि बैंकों को अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिये. ग्राहकों पर बैंकों से ही नहीं भुगतान सेवा कंपनियों से भी दबाव बनाया जा रहा है जिससे काफी उथल-पुथल की स्थिति पैदा हो सकती है.

बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा मौजूदा 31 मार्च से आगे बढ़ायी जाये क्योंकि कई फर्जीवाड़ों के मद्देनजर इस समय बैंकों के कर्मचारी उनसे निपटने के लिए अपनी प्रक्रिया को पुख्ता करने में व्यस्त हैं.



एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत का कहना है अर्थव्यवस्था अभी नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर के क्रियान्वयन जैसे ढाँचागत झटकों से उबर ही रही है और ऐसे में 31 मार्च के बाद बैंक खातों के निष्क्रिय होने से उत्पन्न चुनौतियों के लिए वह तैयार नहीं है. जिन लोगों ने आघार के विविरण जमा करा दिये हैं उनके पास भी ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) अद्यतन कराने के संदेश आ रहे हैं. इसे लेकर काफी संशय की स्थिति है जिससे समय सीमा के नजदीक आने के साथ समस्याएँ बढ़ेंगी.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment