भगोड़े आर्थिक अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

Last Updated 02 Mar 2018 02:26:27 AM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भगोड़े आर्थिक अपराध के खिलाफ कानून सख्त करने के लिए एक विधेयक को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी.


वित्तमंत्री अरुण जेटली संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए.

इसमें अपराध कर के विदेश भागने वालों को अदालत में दोषी ठहराये बिना भी उनकी संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है.

विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे कई आर्थिक अपराधियों के देश से बाहर खिसक जाने के बीच यह कमद उठाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी गई.

विधेयक को बजट सत्र के दूसरे चरण में पेश किया जा सकता है. मध्यावकाश के बाद संसद का सत्र पांच मार्च से शुरू होने वाला है.

कैबिनेट बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस विधेयक में ऐसे प्रावधान किए गए हैं जो कि उन आर्थिक अपराधियों पर लागू होंगे जो विदेश भाग गए और भारत लौटने से इनकार करते हैं. यह प्रावधान 100 करोड रुपए से अधिक की बकाया राशि अथवा बैंक कर्ज न लौटाने वालों पर लागू होगा.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment