भारत और जॉर्डन के बीच रक्षा सहयोग मजबूत बनाने समेत 12 समझौतों पर हस्ताक्षर

Last Updated 01 Mar 2018 04:38:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की और दोनों पक्षों ने रक्षा, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, सीमा शुल्क के क्षेत्र में आपसी सहयोग समेत एक दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर किये.


भारत-जॉर्डन के बीच इन 12 समझौतों पर हुये हस्ताक्षर

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों देश पारंपरिक करीबी और सौहार्दपूर्ण संबंधों को गति प्रदान कर रहे हैं.

भारत और जॉर्डन ने रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये जिसमें प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, सैन्य अध्ययन, साइबर सुरक्षा, सैन्य चिकित्सा सेवा, शांति रक्षा जैसे कुछ चिन्हित क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया जायेगा.

दोनों देशों ने स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिये भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया. इसका मकसद स्वास्थ्य, चिकित्सा विज्ञान, चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में समानता और आपसी लाभ के आधार पर सहयोग बढ़ाना है. इसमें सार्वभौम स्वास्थ्य कवरेज, सेवा और आईटी क्षेत्र में स्वास्थ्य, स्वास्थ्य शोध, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सांख्यिकी, उपचार, फार्मा एवं चिकित्सा उपकरण के संबंध में नियमन, टीबी जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है.

समझौते के तहत भारत, जॉर्डन में अगली पीढी का उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा जिसके माध्यम से अगले पांच वर्षों में 3000 आईटी पेशेवरों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने राक फास्फेट और उर्वरक एवं एनपीके की दीर्घावधि आपूर्ति के बारे में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये.

दोनों देशों ने सीमा शुल्क से जुड़े अपराधों को रोकने तथा सीमा शुल्क, कर, फीस और अन्य शुल्क के बारे में सटीक सूचनाओं के आदान प्रदान के बारे में भी समझौता किया.

भारत और जॉर्डन ने आगरा और पेट्रा के बीच अनुकूलता संबंधी एक समझौता भी किया जिसका मकसद दोनों क्षेत्रों की नगर पालिकाओं के बीच पर्यटन, संस्कृति, खेल और आर्थिक क्षेत्र से जुडी गतिविधियों की पहचान करने और इन्हें बढावा देने में सहयोग करना है.

भारतीय जन संचार संस्थान और जॉर्डन मीडिया इंस्टीट्यूट के बीच भी सहयोग को बढावा देने के बारे में  सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए. इसके तहत दोनों संस्थान आकादमिक और वैज्ञानिक गतिविधियों का संयुक्त रूप से आयोजन करेंगे और कर्मचारियों, छात्रों और सामग्रियों का आदान प्रदान करेंगे.

दोनों देशों ने राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों को वीजा छूट देने और सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम के संबंध में भी समझौता किया.

सांस्कृतिक आदान प्रदान समझौते के तहत साल 2018 से 2022 के बीच भारत और जॉर्डन संगीत, नृत्य, थियेटर, प्रदर्शनी, सम्मेलनों, संग्रहालयों, शोध, पुरातत्व के क्षेत्र में आपसी आदान प्रदान को बढावा देंगे.

भारत और जॉर्डन ने मानव शक्ति के क्षेत्र में सहयोग को लेकर एक समझौता किया. यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्डन और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया जिसका मकसद विश्वविद्यालय में हिन्दी पीठ की स्थापना करना है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment