डीयू की छात्रा पर फेंका गंदा गुब्बारा, स्टूडेंट्स, अध्यापकों ने निकाला विरोध मार्च

Last Updated 01 Mar 2018 04:06:54 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय के जेसिस एंड मेरी कॉलेज के छात्रों एवं अध्यापकों ने दो छात्राओं को कथित रूप से वीर्य भरे गुब्बारे मारे जाने के विरोध में आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.


डीयू छात्रों, अध्यापकों का पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन

दिल्ली विश्वविद्यालय के जेसिस एंड मेरी कॉलेज के छात्रों एवं अध्यापकों ने दो छात्राओं को कथित रूप से वीर्य भरे गुब्बारे मारे जाने के विरोध में आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.
     
पिछले दो दिनों में दो छात्राओं पर हुड़दंगियों द्वारा कथित तौर पर वीर्य भरे गुब्बारे मारने का मामला सामने आया है.
     
पुलिस मुख्यालय पर जुटे छात्रों और अध्यापकों ने हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया, जिन पर लिखा था- होली के नाम पर हुड़दंग बंद हो और बुरा क्यों न मानूं होली पर छेड़खानी और बदतमीजी का.


     
लेडी श्रीराम कॉलेज की दो छाओं ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी.
     
दिल्ली पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपेन्द्र पाठक ने इस तरह की घटना की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें स्वीकार्य नहीं हैं. उन्होंने कहा, हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. यदि कोई भी व्यक्ति बैलून फेंकता या किसी तरह की बदसलूकी करता है तो जांच की जायेगी.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment