विधानसभा चुनाव: नागालैंड में 1 बजे तक 56 फीसद, मेघालय में 27.75 फीसद मतदान

Last Updated 27 Feb 2018 09:31:30 AM IST

नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज सुबह शुरू हुए मतदान में दोपहर 1 बजे तक 56 प्रतिशत मत पड़े.


मेघालय, नागालैंड में मतदान जारी

नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मोन जिले के तिजित गांव के मतदान केंद्र पर चुनाव शुरू होने से करीब एक घंटा पहले एक विस्फोट हुआ था.उन्होंने कहा, ‘‘सुबह करीब पांच बजकर 45 मिनट पर मतदान केंद्र पर एक देसी बम फेंका गया. इसमें ग्रामीण परिषद का एक सदस्य यानलून मामूली रूप से घायल हो गया.’’ 

बहरहाल इस केंद्र पर मतदान जारी है.

सिन्हा ने बताया कि राज्य में कहीं और हिंसा की कोई अन्य खबर नहीं थी.

इस बीच, मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग और उनके परिवार ने पेरेन जिले के जलुकिए शहर में मत डाला.

दूसरी ओर, मेघालय में 1 बजे तक मतदान 27.75 प्रतिशत रहा.

मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि राज्य में कहीं भी किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं है. 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment