पाकिस्तानी ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, गोलीबारी में महिला की मौत

Last Updated 11 Feb 2018 05:04:00 AM IST

पाकिस्तान की ओर से बगैर किसी उकसावे के संघर्ष विराम की उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों में गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है.


पाक ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन

गोलीबारी की कल हुई दो घटनाओं में एक महिला की मौत हो गयी.

राजौरी जिले में नियांण रेखा के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर की पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गयी.

पुलिस सूत्रों ने बताया,पाकिस्तान की ओर से शनिवार की शाम राजौरी के नौशेरा सेक्टर स्थित गांवों भारी गोलीबारी की गयी जिसमें गोली लगने से पुखरानी निवासी परवीन अख्तर नामक महिला की मौत हो गयी.

भारत की ओर से भी इसका प्रभावी जवाब दिया गया है.

इससे पूर्व कल दोपहर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ के कर्मादा इलाके के खारी में भी भारी गोलीबारी की गयी.

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पाकिस्तान की ओर से संर्घषविराम उल्लंघन की घटनाएं खतरनाक अंदाज में बढ़ रही हैं. साथ ही भारतीय सीमा के भीतर आतंकवादी घटनाओं में भी इसके हाथ होने की आशंका व्यक्त की जाती रहती है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment