उर्दू के मशहूर शायर अब्दुल कवि दिसनवी को गूगल ने डूडल बनाकर किया सम्मानित

Last Updated 01 Nov 2017 01:02:50 PM IST

सर्च इंजन गूगल ने उर्दू शायर, आलोचक और भाषाविद अब्दुल कवी दिसनवी को उनकी 87वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए अपना डूडल उन्हें समर्पित किया है.


उर्दू शायर दिसनवी के सम्मान में गूगल का डूडल

बिहार में नालंदा जिले के दिसना गांव में 1930 में जन्मे दिसनवी का निधन सात जुलाई, 2011 को भोपाल में हुआ. उन्होंने अपना पूरा जीवन भोपाल में ही गुजारा.
     
अतिथि कलाकार प्रभा माल्या द्वारा डिजाइन किये गए डूडल में दिसनवी काले रंग का बंद गला कोट पहने एक पुस्तकालय जैसी जगह में बैठ कर काम करते हुए दिखी हैं. वहीं पृष्ठभूमि में गूगल को उर्दू स्क्रिप्ट के डिजाइन में लिखा गया है.
    
करीब पांच दशक तक की अपनी लेखनी में दिसनवी ने गल्प, जीवनी, कविताएं सभी कुछ लिखा है.
     
उनका सबसे लोकप्रिय काम मौलाना आजाद की जीवनी हयात-ए-अबुल कलाम आजाद  है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment