हिमाचल चुनाव: फिर सरकार बनी तो कांग्रेस किसानों को देगी ब्याजमुक्त लोन

Last Updated 01 Nov 2017 12:04:48 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट के जवाब में कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र 'विकास होगा, उम्मीद से ज्यादा' से दिया है.




हिमाचल चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

कांग्रेस के इस घोषणापत्र में कई लोक लुभावन वादे किए गए हैं. इसमें बेरोजगारों को रोजगार देने पर ज्यादा जोर दिया गया है.

किसानों को बिना ब्याज के कर्ज देने का वादा किया गया है. इसके अलावा अनुबंधकर्मियों को दो साल में नियमित करने और एक लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया गया है. मेधावी छात्रों को लैपटॉप देना की घोषणा भी की गई है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी सुशील कुमार शिंदे, प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह, रंजीता रंजन, जितेंद्र सिंह समेत हिमाचल कैबिनेट के तमाम वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे.

घोषणा पत्र की खास बातें....

छोटे किसानों के लिए बिना ब्याज के कर्ज देने की घोषणा
मेधावी छात्रों को लैपटॉप मिलेगा
दो साल में अनुबंध कर्मियों को नियमित करने वादा
एक लाख युवाओं को नौकरी देने का ऐलान
हर गांव को सड़क से जोड़ने का वादा
एक लाख रुपये तक का लोन ब्याजमुक्त देने की घोषणा
सभी वादों को पांच साल के अंदर पूरा करने का वादा

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment