भारत, ट्यूनीशिया ने आतंकवाद, चरमपंथ से लड़ने का आह्वान किया

Last Updated 31 Oct 2017 06:02:10 AM IST

भारत और ट्यूनीशिया के बीच सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के साथ ही आतंकवाद और चरमपंथ से मिलकर लड़ने पर सहमति बनी.


भारत, ट्यूनीशिया ने आतंकवाद, चरमपंथ से लड़ने का आह्वान किया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्यूनीशिया के अपने समकक्ष खेमैज झिनाओई के साथ 12वें भारत-ट्यूनीशिया संयुक्त आयोग बैठक की सह अध्यक्षता की. बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की गई. दोनों पक्षों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की.

न्यायिक सहयोग, युवा मामलों में सहयोग, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, व्यापार और कारोबार के क्षेत्रों में छह समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देने के लिए सुषमा और झिनाओई ने भारत-ट्यूनीशिया साझेदारी के लिए रोडमैप भी बनाया गया.

बयान में कहा गया है, ट्यूनीशिया आतंकवाद पर भारत की चिंताओं को साझा करता है और आतंकवाद, चरमपंथ, कट्टरपंथ, डग और संगठित अपराध के खिलाफ लड़ने तथा साइबर सुरक्षा समेत सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुआ.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment