नोटबंदी मूर्खतापूर्ण कदम, GST की संरचना त्रुटिपूर्ण : पी चिदंबरम

Last Updated 29 Oct 2017 01:03:23 AM IST

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने नोटबंदी को मूर्खतापूर्ण कदम और जीएसटी की संरचना को त्रुटिपूर्ण बताते हुए आज कहा कि सरकार के दोनों फैसलों ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया.


वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए, उसने पिछले साल उच्च मूल्य के नोटों (500 और 1000 रूपये के नोटों) को चलन से बाहर कर गलती की.

चिदंबरम ने शनिवार की शाम कांग्रेस की एक जनसभा में कहा, नोटबंदी और जीएसटी से उन्होंने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया.

उन्होंने कहा,   हम अर्थव्यवस्था को पटरी पर लेकर आए थे. लेकिन अब कौन उसे पटरी पर लाएगा? हमारी तरफ मत देखो. मैं आप (मतदाताओं) की ओर देख रहा हूं. आपको फैसला करना है कि कौन अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाएगा. 

चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने आठ नवंबर को  काला दिवस  मनाने का फैसला किया है जबकि इसके विरोध में भाजपा आठ नवंबर को  काला धन विरोधी दिवस  मनाएगी.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment