लश्कर कमांडर अबु इस्माइल ढेर, अमरनाथ यात्रियों पर हमले का था मास्टरमाइंड
जम्मू एवं कश्मीर के नौगाम में भारतीय सेना ने लश्कर कमांडर पाकिस्तानी आतंकी अबु इस्माइल को मुठभेड़ में मार गिराया. मुठभेड़ में एक और आतंकवादी भी मारा गया.
![]() लश्कर कमांडर अबु इस्माइल ढेर (फाइल फोटो) |
अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर गत 10 जुलाई को हुए आतंकवादी हमले का मुख्य सरगना और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबु इस्माइल सुरक्षा बलों के साथ आज कश्मीर में हुई मुठभेड़ में मारा गया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरे आतंकवादी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ श्रीनगर के बाहरी हिस्से में नौगाम क्षेत्र के अरीबाग में हुई.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद ने कहा कि पुलिस के पास इलाके में विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया सूचना थी और उनको मार गिराने के लिये एक अभियान शुरू किया गया.
उन्होंने कहा, हमारे पास अबु इस्माइल समेत दो विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना थी. दोनों को मार गिराया गया है और शवों को पहचान के लिये ले जाया गया है.
इस्माइल 10 जुलाई को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस पर हमले का मुख्य सरगना था. हमले में आठ तीर्थयात्री मारे गए थे.
| Tweet![]() |