कश्मीर से जुड़ी टिप्पणी को लेकर राजनाथ ने राहुल की आलोचना की
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में कश्मीर को लेकर टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.
![]() केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (file photo) |
उन्होंने मोदी सरकार के शासन में कश्मीर में आतंकवाद बढ़ने के राहुल के दावे के जवाब में उन्हें घाटी में 1989 में तथा साथ ही सात-आठ साल पहले व्याप्त स्थिति की याद दिलायी.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.. हम 1989 (जब कश्मीर में आतंकवाद की शुरूआत हुई) के बारे में नहीं भूल सकते. तब क्या स्थिति थी? सात-आठ साल पहले क्या स्थिति थी? मैं किसी को दोषी नहीं ठहराता.
गौरतलब है कि राहुल ने अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने कश्मीर में आतंकवाद की कमर तोड़ दी थी और मोदी सरकार पर आतंकियों के लिए खुला मैदान छोड़ने का आरोप लगाया था.
गृह मंत्री ने कहा, (कश्मीर में) 1947 से स्थिति कभी भी शांतिपूर्ण क्यों नहीं रही? मैं किसी को भी दोषी नहीं ठहराता.
उनसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के उस आरोप से जुड़ी खबरों को लेकर प्रतिक्रि या मांगी गयी, जिसके अनुसार जम्मू-कश्मीर के एक विधायक ने कथित रूप से पाकिस्तान से पैसे लिए. जवाब में सिंह ने कहा, एनआईए एक स्वायत्त एजेंसी है. वे अपना काम कर रहे हैं. उन्हें काम करने दें. सरकार इस तरह के किसी संगठन के कामकाज को लेकर सवाल खड़े नहीं कर सकती, जो इतना स्वायत्त है.
सिंह ने गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के एक छात्र की हत्या जैसी स्कूलों में हो रही घटनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, जो भी हुआ, वह निंदनीय है. लेकिन मुझे लगता है कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है. इसपर राज्य सरकार को विचार करना होगा कि बच्चों को किस तरह सुरक्षा मुहैया करायी जाए.
| Tweet![]() |