उत्तर कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर

Last Updated 09 Sep 2017 10:38:44 AM IST

उत्तर कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ आज मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.


आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर के रेबेन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में सटीक खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान चलाया.
     
अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षाबल खोज अभियान में लगे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी का जवाब दिया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.
     
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभियान अभी चल रहा है.

इस क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है.

मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और इस क्षेत्र की ओर आने जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है
 
इस बीच प्रशासन ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की  अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया  है.

एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment