गौरी लंकेश की हत्या को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाये: इंद्रजीत

Last Updated 07 Sep 2017 05:05:05 PM IST

वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने मीडिया और अन्य नेताओं से आज अपील की है कि वे उनकी बहन की हत्या को राजनीतिक रंग नहीं दें.


गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश.

इंद्रजीत ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, अगर आप उनकी विचारधारा की आलोचना करना चाहते हैं तो यह आपकी सोच है लेकिन उनकी हत्या का राजनीतिकरण नहीं करें. उनकी कभी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी, चाहे वह कोई व्यक्ति हो अथवा राजनीतिक दल, जैसा कि आरोप लगाये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हत्या की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित विशेष जांच दल ने काम करना शुरू कर दिया है और उन्हें पूरा भरोसा है कि दोषी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका परिवार हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने पर जोर देगा, उन्होंने कहा, हमें न्याय चाहिए और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जा चुका है तथा उसने काम करना शुरू भी कर दिया है. उसे जांच के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. अगर एसआईटी मामले की जांच में विफल रहती है तो हम सीबीआई जांच के लिए दबाव जरूर बनाएंगे.                        

गौरतलब है कि सुश्री लंकेश की पांच सितंबर की रात बेंगलुरु स्थित उनके निवास पर तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वह नक्सलियों को सुधारने के प्रयास और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये विख्यात थीं.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment