डेरा की हनीप्रीत और आदित्य इंसा के खिलाफ लुकआउट नोटिस

Last Updated 01 Sep 2017 02:35:18 PM IST

हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसा और डेरा पदाधिकारी आदित्य इंसा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किये हैं.


फाइल फोटो

पंचकूला के पुलिस आयुक्त एसी चावला ने बताया कि  डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें रिहा करने का षडयंत्र  रचने के आरोपों पर गौर किया जा रहा है. 
     
आदित्य  के खिलाफ पहले ही राजद्रोह के आरोप हैं वहीं हनीप्रीत के खिलाफ आरोपों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है.
     
चावला ने कहा कि दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी शाम को सार्वजनिक की जाएगी. उन्होंने बताया कि देश भर के हवाई अड्डों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों  को अलर्ट कर दिया गया है.
     
पंचकूला में सीबीआई की अदालत ने गुरमीत राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराते हुए उसे 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी. वह रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद है. जहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है.


    
समाचार पत्र के एक संवाददाता के बयान के आधार पर  डेरा के दो प्रमुख पदाधिकारियों आदित्य इंसा और धीमन इंसा के खिलाफ पंचकूला पुलिस थाने में पूर्व में प्राथमीकि दर्ज कराई जा चुकी है.  दोनों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. धीमन को कल हिरासत में लिया गया था. पंचकूला की एक अदालत ने उसे एक सप्ताह के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
   
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधु ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के मुखिया की सुरक्षा बंदोबस्त में शामिल राज्य पुलिस के पांच कार्मिकों को  कल नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.इन सभी पर पहे ही देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा चुका है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment