राम रहीम का फैला उत्पाद का साम्राज्य

Last Updated 26 Aug 2017 12:27:06 AM IST

रेप के आरोप के दोषी राम रहीम ने कॉस्मेटिक्स, स्कूल, अस्पताल और टॉफी से लेकर सिनेमा तक लंबा-चौड़ा साम्राज्य फैलाया हुआ है.


स्वयंभू गुरू गुरमीत राम रहीम सिंह (file photo)

उनका डेरा सच्चा सौदा अनेक तरह के उत्पाद बनाने के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है. डेरा की वेबसाइट पर इसका उल्लेख है. दसवीं तक पढ़े डेरा प्रमुख 11 स्कूल और दो कॉलेज चलाते हैं जिसमें एक मैनेजमेंट संस्थान भी है.

सिरसा निवासियों ने बताया कि हरियाणा के सिरसा शहर के बाहर डेरा के विशालकाय परिसर में सच्चा सौदा की कन्फेक्शनरी उत्पादों की फैक्ट्री भी है.

डेरा की एक वेबसाइट के अनुसार डेरा सैकड़ों तरह के उत्पाद बेचता है जिनमें ग्रोसरी उत्पादों और कपड़ों से लेकर बैटरी तक हैं. उनके अधिकतर उत्पाद एमएसजी नाम से हैं.

MSG के नाम से उन्होंने 2014 में सबसे पहले फिल्म बनाई थी जिसका पूरा नाम  'मैसेंजर ऑफ गॉड'  है.

डेरा प्रमुख इस क्षेत्र में भी दिलचस्पी रखते हैं और अब तक चार फिल्मों के निर्माण, निर्देशन के साथ उनमें नायक का किरदार भी अदा कर चुके हैं.

डेरा का दावा है कि सारी फिल्में 100 करोड़ रपये से ज्यादा कमाई कर चुकी हैं.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment