प्रधानमंत्री ने हिंसा की कड़ी निंदा की, इसे बेहद दुखद बताया

Last Updated 25 Aug 2017 10:10:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में फैली हिंसा को बेहद दुखद बताते हुए आज रात इनकी कड़ी निंदा की और शांति की अपील की.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव महर्षि के साथ स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए दिन-रात जुट जाने को कहा गया है.

उन्होंने ट्वीट किया,   हिंसा की घटना दुखद है. मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.   

उन्होंने लिखा, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और गृह सचिव के साथ मिलकर स्थिति की समीक्षा की.  



प्रधानमंत्री ने कहा,  (मैंने) अधिकारियों से सामान्य स्थिति बहाल करने और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए दिन-रात जुट जाने की अपील की है.   

वर्ष 2002 के बलात्कार के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को अदालत द्वारा दोषी ठहराये जाने के बाद हरियाणा में हिंसा फैल गयी है जिसमें कम से कम 30 लोगों की जान चली गयी जबकि 250 से अधिक घायल हुए.

दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में भी आगजनी की घटनाएं हुई.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment