कश्मीर में आतंकवादी ठिकाना ध्वस्त
Last Updated 24 Aug 2017 05:51:48 PM IST
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने आज आतंकवादियों के एक ठिकाने को ध्वस्त करते हुए वहां भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद किये.
![]() कश्मीर में आतंकवादी ठिकाना ध्वस्त (फाइल फोटो) |
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बांदीपोरा के अजमर्ग में राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते और सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना मिलने के बाद तड़के खोजी अभियान चलाया और इस दौरान इस ठिकाने का पता लगाकर इसे ध्वस्त कर दिया. यहां से सुरक्षाबलों को काफी मात्रा में स्वचालित हथियार, ग्रेनेड और मैगजीन समेत गोला बारूद मिला है.
इस अभियान के दौरान ही आतंकवादियों के छिपने के एक ठिकाने का पर्दाफाश किया गया तथा वहां से एक ए के राइफल, दो मैगजीन, 30 गोलियां और पांच हैंड ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद बरामद किए गए.
इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है.
| Tweet![]() |