पैगम्बर ने तलाक को सबसे नापंसद बात घोषित की थी: न्यायालय

Last Updated 22 Aug 2017 08:54:54 PM IST

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने तलाक को खुदा की नजर में जायज चीजों में से सबसे नापंसद किया जाने वाला कदम घोषित किया था क्योंकि इससे पारिवारिक जीवन की बुनियाद शादी टूट जाती है.


(फाइल फोटो)

बहुमत का फैसला देने वाले न्यायाधीशों में से एक न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन ने कहा कि तलाक से सिर्फ एक महिला और पुरूष के बीच शादी नहीं टूटती है, बल्कि इससे बच्चों पर गंभीर मनौवैज्ञानिक दबाव भी पड़ता है.
         
न्यायमूर्ति नरीमन ने कहा कि इस्लाम में शादी एक अनुबंध है और किसी दूसरे अनुबंध की तरह इसे भी कुछ निश्चित हालात में तोड़ा जा सकता है.
        
उन्होंने कहा, वास्तव में पैगम्बर मोहम्मद ने तलाक को खुद की नजर में जायज चीजों में सबसे नापंसद किया जाने वाला कदम घोषित किया था. तलाक से पारिवारिक जीवन की बुनियाद शादी टूट जाती है.  


          
उच्चतम न्यायालय ने आज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि मुस्लिमों में एक बार में तीन तलाक की प्रथा अमान्य, अवैध और असंवैधानिक है.
         
शीर्ष अदालत ने 3:2 के बहुमत से सुनाए गए फैसले में तीन तलाक को कुरान के मूल तत्व के खिलाफ बताया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment