अनमोल उपहार : बहन देगी भाई को किडनी

Last Updated 07 Aug 2017 06:34:23 AM IST

भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर आमतौर पर भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं. लेकिन, एक बहन ने भाई को अपनी किडनी का तोहफा देने का फैसला कर मिसाल पेश की है.


समय स्पेशल

आईजी एसआरपी कल्लूरी की दोनों किडनी खराब हो गई हैं और उन्हें जल्द ही किडनी की जरूरत है. उनकी बहन ने भाई को किडनी देने का फैसला किया है. शनिवार को उनकी बहन के खून समेत कुछ जरूरी जांच हुई. कमेटी ने अनुमति दी तो 14 अगस्त को किडनी ट्रांसप्लांट होगा.

पिछले साल बस्तर में पदस्थापना के दौरान कल्लूरी को माइनर हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें विशाखापट्टनम ले जाया गया था. वहां उनकी बायपास सर्जरी की गई थी. इसके साथ ही उनकी किडनी में भी संक्रमण की बात सामने आई थी.



हाल ही में समस्या बढ़ जाने पर वह दिल्ली चले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट का निर्णय लिया. जब उनकी बड़ी बहन डॉ. अनुराधा को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी एक किडनी भाई को देने का फैसला कर लिया. ऑर्गन ट्रांसप्लांट को लेकर लोगों में जागरूकता लाने की एक कोशिश के तहत डॉ. अनुराधा ने ये निर्णय लिया.

डॉक्टरों के मुताबिक शनिवार को नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल में बहन की खून समेत कुछ जरूरी जांच हुई. अब कमेटी नौ अगस्त को किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में फैसला लेगी. यदि सब कुछ ठीक रहा तो 13 अगस्त को किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और 14 अगस्त को ऑपरेशन होगा. इसके बाद तीन माह तक कल्लूरी डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे. मालूम हो कि आईजी कल्लूरी पर बस्तर में मानवाधिकार हनन के आरोप लगे थे.

 

 

आदित्य नामदेव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment