शब्बीर शाह पीएमएलए मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने श्रीनगर से असलम वानी को गिरफ्तार किया

Last Updated 06 Aug 2017 02:44:54 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज कथित हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया.


श्रीनगर से असलम वानी को गिरफ्तार

वानी को कश्मीरी अलगाववादी शब्बीर शाह के खिलाफ चल रहे एक दशक पुराने मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.
     
जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य की पुलिस की मदद से वानी को श्रीनगर से गिरफ्तार किया.अधिकारी ने कहा कि वानी (36) को श्रीनगर से लाया जा रहा है और उसकी हिरासत मांगने के लिए दिल्ली में उसे शाम तक विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा.
     
ईडी ने हाल ही में दिल्ली की एक अदालत से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया था. एजेंसी ने इस मामले में उसकी पेशी के लिए कई समन जारी किए थे लेकिन वह कभी पेश नहीं हुआ. उन्होंने कहा, वारंट की तामील कर दी गई है और अब जांच को आगे बढ़ाने के लिए वानी का सामना शाह तथा अन्य से कराया जाएगा. 
    
शाह को भी एजेंसी ने इसी तरह 26 जुलाई को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था. इस समय वह ईडी की हिरासत में है.
   
इन दोनों के खिलाफ ईडी की यह कार्यवाई दरअसल अगस्त 2005 के उस मामले के सिलसिले में है, जहां दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने वानी को गिरफ्तार किया था. वानी ने शाह को सवा दो करोड़ रूपए पहुंचाने का दावा किया था.
    
वर्ष 2010 में दिल्ली की एक अदालत ने वानी को आतंक के वित्तपोषण के आरोपों से तो बरी कर दिया था लेकिन उसे आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिया था.
    
ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत शाह और वानी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था.


    
वानी को 26 अगस्त 2005 को कथित तौर पर 63 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया था, जो पश्चिम एशिया स्थित हवाला माध्यमों से आया था. इसके अलावा उसके पास से कथित तौर पर भारी मात्रा में बारूद बरामद किया गया था.
    
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि 50 लाख रूपए शाह को और 10 लाख रपए श्रीनगर में जैश ए मुहम्मद के एरिया कमांडर अबू बकर को दिए जाने थे और बाकी राशि उसके पास थी.
    
वानी ने यह भी कहा कि उसने पिछले वर्षो में शाह और उसके संबंधियों को कई किश्तों में लगभग सवा दो करोड़ रूपए दिए.
    
सूत्रों ने कहा कि ईडी इस मामले में कथित आतंक वित्तपोषण के अपराध से हुए लाभों की जांच करना चाहती है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment