उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के लिये मोदी ने इसरो की सराहना की

Last Updated 23 Jun 2017 12:27:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएसएलवी के माध्यम से 31 उपग्रहों के सफल प्रक्षेपण के लिये भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सराहना करते हुए कहा कि अंतरिक्ष एजेंसी ने देश का गौरव बढ़ाया है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने ट्वीट किया, पोलर सेटेलाइट लॉच के 40वें सफल प्रक्षेपण के जरिये 15 देशों के 31 उपग्रहों के ले जाने के लिये इसरो को बधाई. आपने हमें गौरवान्वित किया.   

    
इसरो का प्रमुख रॉकेट पीएसएलवी-38 आज अपने साथ कार्टोसैट-2 श्रृंखला का एक उपग्रह और 30 अन्य उपग्रह लेकर रवाना हो गया है. कार्टोसैट-2 श्रृंखला का उपग्रह रक्षा बलों के लिए समपर्ति है.
   

 

धुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पर ले जाए गए इन उपग्रहों का कुल वजन लगभग 955 किलोग्राम है. पीएसएलवी पर कार्टोसैट-2 श्रृंखला के अलावा जो उपग्रह गए हैं, उनमें से अन्य नैनो उपग्रह 14 देशों के हैं.

ये देश हैं- ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चिली, चेक रिपब्लिक, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लातविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया, ब्रिटेन और अमेरिका। इसके अलावा एक नैनो उपग्रह भारत का है.


 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment