पाकिस्तान ने पार की क्रूरता की हद, शहीद जवानों के शवों को किया क्षत-विक्षत

Last Updated 01 May 2017 03:46:41 PM IST

पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर भारतीय शहीदों के शवों का अपमान किया और उनके साथ बर्बरता की.


(फाइल फोटो)

पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णघाटी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया और दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत विक्षत कर दिया. पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर ऐक्शन टीम की ये करतूत बताई जा रही है.

सेना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि दो चौकियों के बीच जब भारतीय जवान गश्त पर थे तब पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम ने हमला किया. हम पाकिस्तान की इस हरकत का माकूल जवाब देंगे.

शहीद जवानों में सेना के जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल हैं.

अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संघर्ष विराम का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हमले में सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 200वीं बटालियन के एक हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया, ‘‘ सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के कृष्णगाती सेक्टर में नियंत्रणरेखा पर बीएसएफ चौकी पर पाकिस्तानी (सेना) चौकी की ओर से रॉकेट और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की गई.’’

गोलीबारी में बीएसएफ के एक अन्य जवान राजेंद्र सिंह जख्मी हो गए.

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment