राहुल गांधी की सभा में जा रही बस पलटने से 135 लोग घायल

Last Updated 01 May 2017 03:59:03 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पडोसी नर्मदा जिले के देडियापाडा में आयोजित जनसभा में भाग लेने वाले ग्रामीणों को लेकर जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 35 लोग घायल हो गये. इनमें 20 लोगों की हालत गंभीर है.


(फाइल फोटो)

गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सोमवार को गुजरात में आदिवासी इलाकों में बिगुल फूंकने के लिए एक जन सभा कर रहे हैं जहां शामिल होने जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हुयी.



पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार बस के चालक ने उस समय नियांण खो दिया जब सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से टक्कर बचाने की उसने कोशिश की.

इस दौरान यह बस पलट गयी. इसमें सवार 35 लोगों में से 15 घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए ब्यारा के सिविल अस्पताल में ले जाया गया.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment