पेट्रोल चोरी मामला: धर्मेंद्र प्रधान बोले, एसटीएफ ने किया सराहनीय काम

Last Updated 01 May 2017 04:16:53 PM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों पेट्रोल-पंप पर चिप लगा कर तेल चोरी का मामला सामने आने के बाद आज सोमवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले चार दिनों के अंदर यूपी के एसटीएफ ने सराहनीय काम किया है.


प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)

उन्होंने बताया कि ठोस सबूतों के आधार पर पिछले चार दिनों में 11 पेट्रोल-पंप पर छापेमारी हुई जिसमें 9 पेट्रोल-पंप में चिप मिली जिससे पेट्रोल और डीजल कम बेचा जा रहा था.

प्रधान ने कहा कि मेरी सीएम योगी आदित्यनाथ, डीजीपी और अन्य सीनियर अधिकारियों से बात हुई. कल यानि मंगलवार को यूपी चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक मीटिंग बुलाई गई है जिसमें पेट्रोलियम कंपनियों और पेट्रोलियम मीनिस्टर के अधिकारी मौजूद रहेंगे.  यूपी के सारे पेट्रोल-पंप का रिव्यू किया जाएगा और बाकी के अन्य राज्यों को भी रिव्यू के लिए कहा गया है.



उन्होंने कहा कि यूपी में पकड़े गए 9 पेट्रोल-पंपों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून में ऐसे पेट्रोल-पंपों का लाइसेंस रद्द करने का भी अधिकार है. यह 9 पेट्रोल-पंप जिस ऑयल कंपनी के तहत आते हैं उस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इस समय पूरे देश में 54 हजार पेट्रोल-पंप हैं.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment