केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ने कश्मीर, नक्सलवाद पर बैठक की अध्यक्षता की

Last Updated 01 May 2017 03:11:55 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों के भीषण हमले के बाद के हालात और जम्मू एवं कश्मीर मुद्दे पर चर्चा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.


केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे. उच्च स्तरीय बैठक में गृह सचिव राजीव महर्षि, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख राजीव जैन, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख अनिल धसमना तथा सीआरपीएफ के प्रमुख राजीव राय भटनागर ने हिस्सा लिया.

ज्ञात सूत्रों का कहना है कि बैठक में जम्मू एवं कश्मीर में ताजा संकट पर चर्चा हुई, जहां छात्रों द्वारा सुरक्षाबलों पर पथराव की घटना में बढ़ोतरी से कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो गई है.



इस बैठक से कुछ दिन पहले राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2015 में दिए गए विकास पैकेज की स्थिति की समीक्षा की थी और परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.

सूत्रों ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment