अमूल ने कम किए दूध व मक्खन समेत 700 उत्पादों के दाम

Last Updated 21 Sep 2025 12:23:02 PM IST

अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली जीसीएमएमएफ ने शनिवार को घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स सहित 700 से अधिक उत्पाद पैक की खुदरा कीमतों में कमी की।


अमूल ने दूध व मक्खन समेत 700 उत्पादों के दाम कम किए

कंपनी ने जीएसटी दर में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का फैसला किया है। नई कीमतें 22 सितम्बर से प्रभावी होंगी।

जीसीएमएमएफ ने कीमत घटाने की घोषणा की, जिससे उसके ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ मिलेगा।

यह संशोधन 22 सितम्बर 2025 से प्रभावी होगा। यह संशोधन मक्खन, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी उत्पादों, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, माल्ट आधारित पेय जैसी उत्पाद श्रेणियों में किया गया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment