Video: कश्मीर के पुंछ में पाक ने तोड़ा सीजफायर, दागे रॉकेट, 2 जवान शहीद
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए.
![]() (फाइल फोटो) |
पाकिस्तान ने पुंछ की कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से रॉकेट दागे गए.
अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संघर्ष विराम का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हमले में सेना के जूनियर कमीशंड ऑफिसर और बीएसएफ के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई.
कृष्णा घाटी में बीएसएफ की पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से दागे गए रॉकेट और फायरिंग में 3 जवान घायल भी हो गए हैं.
अधिकारी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों ने माकूल जवाब दिया.
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में नियंत्रणरेखा पर पिछले महीने सात बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.
उन्होंने 19 अप्रैल को पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और 17 अप्रैल को नौशेरा में अग्रिम चौकी पर मोर्टार दागे थे.
पाकिस्तान ने इसी सेक्टर में आठ अप्रैल को, पांच अप्रैल को पुंछ जिले में, चार अप्रैल को भीमभर गली सेक्टर में और तीन अप्रैल को बालाकोटे और (दिगवार) पूंछ सेक्टरों में दो स्थानों पर गोलीबारी की थी.
| Tweet![]() |