कारवां ए अमन बस सेवा मजदूर दिवस पर स्थगित

Last Updated 01 May 2017 10:56:00 AM IST

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां ए अमन बस सेवा अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थगित रही.


फाइल फोटो

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा हमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अधिकारियों की ओर से जानकारी मिली है कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के कारण बस सेवा स्थगित रहेगी.
     
उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों की यात्रा का कार्यक्रम आज सोमवार के लिए निर्धारित था, उन्हें सूचित कर दिया गया है. 
        
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल में हुए युद्ध के बाद आपसी विास कयम करने के मकसद से 2005 में यह बस सेवा शुरू की गयी थी.


इसकी मदद से विभाजन के समय अलग हुए हजारों परिवारों के सदस्य लंबे समय बाद एक -दूसरे से मुलाकात कर सकें. इसके बाद 2016 में कश्मीर घाटी में हिंसा भड़कने के बावजूद यह सेवा बहाल रही.
       
इस बस में यात्रा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट की जगह केवल या परमिट बनाने की जरूरत पड़ती है लेकिन नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ के लोगों को दोनों देशों की खुफिया एजेंसियों की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद या परमिट मिल सकता है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment