Video: हनी ट्रैप में फंसे BJP सांसद, गैंग ने मांगे 5 करोड़

Last Updated 01 May 2017 10:27:17 AM IST

बीजपी के लोकसभा सांसद केसी पटेल हनी ट्रैप में फंस गए हैं. इस मामले में सांसद ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है.


(फाइल फोटो)

पटेल ने आरोप लगाया है कि उन्हें ब्लैकमेल कर पांच करोड़ रुपए मांगे जा रहे हैं. पटेल गुजरात के वलसाड से सांसद हैं.

पटेल का आरोप है कि एक हाई प्रोफाइल महिला ने उन्हें गाजियाबाद में अपने घर बुलाकर नशीली चीज पिलाई और फिर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीरें खीचीं और वीडियो भी बनाया. अब उन्हें इसके जरिए ब्लैकमेल कर पांच करोड़ रुपए मांगे जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पैसा नहीं दिए जाने की स्थिति में आरोपी महिला ने उनको बलात्कार के मामले में फंसाने की भी धमकी दी है.

इस मामले में पटेल ने आरोपों को झूठा बताया. उनका कहना है कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है, वह जांच में मदद करेंगे.

पुलिस ने सांसद की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने इस मामले में धारा 384 (जबरन वसूली) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है. मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने एक विशेष टीम का भी गठन किया है.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment