छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू करने के संकेत

Last Updated 30 Apr 2017 01:46:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के 25 जवानों के शहीद होने के बाद नक्सलियों के खिलाफ बड़ी लड़ाई शुरू करने की तैयारियां शुरू हो गई है.


(फाइल फोटो)

घुर नक्सल इलाके में सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों को रोककर वहां मजदूरों की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटा लिया गया है.

उच्च पदस्थ पुलिस के सूत्रों ने रविवार को बताया कि केन्द्रीय गृह मांलय से लेकर रायपुर एवं सुकमा के नक्सल मोर्चे तक लगातार बैठकों का दौर चल रहा है.सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई के आदेश मिलने के बाद सुरक्षा बलों की ओर से हमले की रणनीति तैयार की जा रही है.

सुरक्षा बलों के जंगलों के बीच नक्सलियों की माद में पहुंचने एवं उसके संभावित खतरों के मद्देनजर व्यूह रचना को अन्तिम रूप दिया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से इस बारे में पूरी मांणा हो गई है,और नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों को गंभीर आन्तरिक चुनौती मानते हुए उनकों कड़ा जवाब देने का निर्णय हो चुका है.

इसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पूरी रणनीति पर नजर रखने को कहा गया है.सूत्रों के अनुसार श्री डोभाल इस बारे में सम्बधित अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में है.

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने भी कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है.उन्होने कहा है कि नक्सलवाद के खिलाफ अन्तिम लड़ाई छत्तीसगढ़ में होगी.सुरक्षा बलों के जवान इसके लिए तैयार है

उन्होने यह भी साफ किया है यहां होने वाले बड़े आपरेशन में यह पूरी तरह से सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी निर्दोश आदिवासी को नुकसान नही पहुंचे.उन्होने बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक होने की अटकलों के बीच यह भी साफ किया कि आबादी वाले इलाकों में बमबारी का सवाल ही नही है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment