VIDEO: उदयपुर के कल्पित वीरवाल ने रचा इतिहास, जेईई-मेन में लाए परफेक्ट 100 फीसदी मार्क्स
राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले कल्पित वीरवाल ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन में परफेक्ट 100 फीसदी अंक लाकर इतिहास रच दिया है.
![]() कल्पित वीरवाल ने रचा इतिहास |
जेईई-मेन परीक्षा के नतीजे की घोषणा गुरुवार को की गई.
विभिन्न आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए 11.8 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे. इसमें तकरीबन 2.2 लाख परीक्षार्थी परीक्षा के दूसरे और आखिरी राउन्ड--जेईई (एडवांस) के लिए पास घोषित किए गए हैं.
जेईई-मेन परीक्षा में 100 फीसदी अंक लाने वाले कल्पित ने 360 में 360 अंक हासिल किए. कल्पित ने इससे पहले इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) में शीर्ष स्थान हासिल किया था.
कल्पित ने कहा, ‘‘मैं परीक्षा में सफल होने को लेकर आश्वस्त था लेकिन कभी भी परफेक्ट 100 फीसदी अंक पाने की उम्मीद नहीं की थी. उचित योजना और प्रति दिन पांच घंटे के समर्पित अध्ययन ने मेरी काफी मदद की.’’
कल्पित के पिता पुष्कर लाल वीरवाल उदयपुर के महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल में कंपाउन्डर हैं और उसकी मां पुष्पा वीरवाल एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. उसके बड़े भाई एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं.
कल्पित दलित परिवार से हैं और इन्होंने आरक्षण कोटे ही नहीं, सामान्य श्रेणी के भी अब तक के सब रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.
कल्पित ने सोशल मीडिया, टीवी और राजनीति की बातों से दूरी बनाकर यह सफलता हासिल की. उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया.
वहीं परीक्षा में दूसरा और तीसरा रैंक वासु जैन और अनन्ये अग्रवाल ने हासिल किया. दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं.
लड़कियों में शीर्ष रैंक वृंदा नंदकुमार राठी का रहा है. उन्होंने 321 अंक प्राप्त किए हैं. उनका ओवर ऑल रैंक 71 वां है.
लड़कों ने शीर्ष हजार रैंक हासिल करने के मामले में लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है. शीर्ष 1000 की सूची में 932 लड़के हैं. इसी तरह, शीर्ष 5000 रैंक धारकों में 4534 लड़के हैं.
लड़कियों में दूसरा स्थान पूर्वा गर्ग (स्कोर) 319, ओवरऑल रैंक (96) और तीसरा स्थान नारायणा जीवना रेड्डी (स्कोर) 318, ओवर ऑल रैंक (102) का रहा.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) समेत विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली परीक्षा के नतीजे गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने घोषित किए.
देशभर के 113 शहरों में 1781 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 11.8 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे.
जेईई-एडवांस्ड के लिए कट ऑफ अंक 81 निर्धारित किया गया है.
परीक्षा दो अप्रैल को ऑफलाइन और आठ और नौ अप्रैल को ऑनलाइन तरीके से आयोजित की गई थी.
| Tweet![]() |