कर्नाटक BJP में बढ़ रही दरार, येदियुरप्पा-ईश्वरप्पा में ठनी
कर्नाटक बीजेपी में गुटबाजी तेज होती जा रही है. इसके संकेत तब मिले जब गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ जाकर वरिष्ठ नेता केएल ईश्वरप्पा ने पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के साथ एक बैठक की.
![]() कर्नाटक बीजेपी अधयक्ष बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो) |
वहीं येदियुरप्पा ने इसे पार्टी विरोधी गतिविधि बताया और कार्रवाई की चेतावनी दी.
ईश्वरप्पा पहले भी खुलेआम येदियुरप्पा के काम करने के तरीके पर सवाल उठा चुके हैं.
यही नहीं उन्होंने ये तक कह डाला था कि येदियुरप्पा की तानाशाही नहीं चलेगी.
हालांकि येदियुरप्पा ने इस पार्टी विरोध क्रियाकलाप के लिए संगठन में राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव बीएल संतोष को जिम्मेदार ठहराया है.
येदियुरप्पा-ईश्वरप्पा के बीच उस वक्त से ठनी है जब से येदियुरप्पा को प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है.
ईश्वरप्पा ने आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा ने प्रदेश इकाई का गठन करते समय उनके खास लोगों की अनदेखी की. इस बात की शिकायत वह शीर्ष नेतृत्व से भी कर चुके हैं.
आपको बता दें कि अगले साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हैं और ये दरार केंद्रीय नेतृत्व के लिए चिंता का बड़ा विषय है.
| Tweet![]() |