उच्च शिक्षा में नयी ऊर्जा भरना एक बड़ी चुनौती: राष्ट्रपति

Last Updated 27 Apr 2017 01:51:50 AM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत और साथ ही दुनिया के दूसरे हिस्सों में उच्च शिक्षा में खासकर सार्वजनिक संस्थानों में नयी ऊर्जा भरना एक बड़ी चुनौती बन गया है.


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

उन्होंने कहा कि शिक्षा के बढ़ते खर्च और बाजार से प्रेरित होकर तेजी से दक्षता हासिल करना कुछ ऐसे कारक हैं जो इन संस्थानों के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं.
राष्ट्रपति यहां अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय (ईफ्लू) के पहले दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे हैं.

उन्होंने इस दौरान कहा, ‘‘आजकल भारत एवं दुनिया के दूसरे हिस्सों में खासकर सार्वजनिक संस्थानों में उच्च शिक्षा को बनाए रखना एवं उसमें नयी ऊर्जा डालना एक बड़ी चुनौती बन गया है.

इस तरह के संस्थानों में अंदर और बाहर दोनों तरफ से चुनौतियां बनी हुई हैं.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment