नक्सली हमले में 25 जवान शहीद होने के दो दिन बाद सीआरपीएफ को मिला प्रमुख

Last Updated 26 Apr 2017 10:06:35 PM IST

छत्तीसगढ़ में दो दिन पहले नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों के शहीद होने के बाद सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर को अर्धसैन्य बल का प्रमुख नियुक्त किया. यह पद करीब दो महीने से खाली था.


वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव राय भटनागर सीआरपीएफ प्रमुख नियुक्त (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश कैडर के 1983 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी भटनागर फिलहाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक पद पर हैं. 

भटनागर 32 महीने तक तीन लाख संख्या बल वाले अद्धसैन्य बल के प्रमुख होंगे. वह दिसंबर 2019 में सेवानिवृत होंगे.

के दुर्गा प्रसाद के 28 फरवरी को सेवानिवृत होने के बाद से यह पद खाली था. छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों के शहीद होने के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आदेश जारी किया.

भटनागर के इस सप्ताह बाद में सीआरपीएफ का प्रभार संभालने की उम्मीद है. वह एनसीबी डीजी के तौर पर आधिकारिक प्रयोजन से इंडोनेशिया गए हुए हैं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment