भारत को बलूचिस्तान को एक अलग देश के रूप में मान्यता देना चाहिए : स्वामी
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा देने की दिशा में आगे बढ़ता है तो भारत को बलूचिस्तान को एक अलग देश के रूप में मान्यता देना चाहिए.
![]() भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा, \'\'अगर पाकिस्तान जाधव को मौत की सजा देता है तो बलूचिस्तान को मान्यता देकर उसे सबक सिखाया जाना चाहिए. यही नहीं, पाकिस्तान को बलूचिस्तान, पख्तूनिस्तान और सिंध में विभाजित कर देना चाहिए ताकि सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए उसे सीख दी जा सके.\'\'
स्वामी \'\'भारत और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद\'\' विषय पर यहां आख्यान दे रहे थे. इसका आयोजन गैर-सरकारी संगठन भारत विकास परिषद द्वारा किया गया था. राज्यसभा सदस्य स्वामी ने कहा, \'\'पाकिस्तान को सिर्फ आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने से कोई मकसद पूरा नहीं होगा. सिर्फ पाकिस्तान के विघटन से ही सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे से निपटने में मदद मिलेगी.\'\'
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में शरण ले रखे दो सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादियों हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम के परिसरों पर \'\'हमले\'\' किए जाने चाहिए. स्वामी ने सुझाव दिया कि पाकिस्तान की धरती से पनपने वाले आतंकवाद से मुकाबला के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका से समर्थन मांगना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सीमा पर गड़बडी की स्थिति में परमाणु बम का इस्तेमाल करने की पाकिस्तान की धमकी पर चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि इस बम का बटन अमेरिका के हाथों में है और पड़ेासी देश के मामलों पर उसका पूरा नियंत्रणहै.
स्वामी ने मोदी से चीन के साथ संबंधों को सुधारने और आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए सहयोग मांगने का अनुरोध किया क्योंकि आतंकवादी कश्मीर में घुसने के लिए चीनी भौगोलिक क्षेत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पंजाब में विगत में आतंकवाद का जिक्र करते हुए स्वामी ने कहा कि भारत ने खालिस्तानियों के विभाजनकारी इरादों को नाकाम कर दिया और ऐसा कश्मीर में भी किया जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि भारत सरकार द्वारा कार्रवाई शुरू करने पर कश्मीर में पथराव की घटनाएं रूक गयी हैं.
| Tweet![]() |