नागपुर जेल के तीन कैदियों को मिलेगी इग्नू की डिग्री

Last Updated 23 Apr 2017 12:27:15 PM IST

नागपुर केंद्रीय जेल के तीन कैदियों ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से बीए और एमए की पढ़ाई पूरी कर ली है और उन्हें डिग्री प्रदान की जाएंगी.


(फाइल फोटो)

इनमें दो तो उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और एक को मौत की सजा सुनाई गयी थी.

नारायण चौधरी (35) को मौत की सजा सुनाई गयी थी. उसने 2012 में इग्नू के एमए (समाजशास्त्र) में नाम लिखाया था. इसी तरह उम्रकैद की सजा काट रहे विजय महाकालकर (30) और श्यामराव वाघमरे (45) ने भी विश्वविद्यालय के बीए और एमए (समाजशास्त्र) पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया था.

इग्नू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन तीनों कैदियों ने डिग्री पूरी कर ली है.



हालांकि ये कैदी प्रोटोकॉल और जेल नियमों के कारण इस महीने आयोजित इग्नू के दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सके. लेकिन उन्हें जेल परिसर में जल्द ही आयोजित समारोह में डिग्री प्रदान की जाएंगी.

इग्नू (नागपुर) के क्षेत्रीय निर्देशक पी शिवस्वरूप ने बताया कि कैदियों को अन्य विद्यार्थियों की तरह अध्ययन सामग्री दी जाती है.

उनके अनुसार जुलाई 2010 से नागपुर और अमरावती जेलों के 745 कैदियों ने इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकरण कराया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment