मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन ही काफी नहीं : केजरीवाल

Last Updated 22 Apr 2017 09:57:45 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा केवल एक महागठबंधन बना देने भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने में मदद नहीं मिल सकती.


अरविंद केजरीवाल एक साक्षात्कार देते हुए.

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने एक साक्षात्कार में कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे राजनीतिक ताकतों के एक साथ आने की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं.

केजरीवाल ने आईएएनएस से कहा, "देश की समस्या का समाधान करने की जरूरत है." उन्होंने कहा, "मैं नहीं मानता कि समस्याओं का समाधान बस तमाम राजनीतिक पार्टियों के एक पार्टी के खिलाफ साथ आने भर से हो जाएगा."

मुख्यमंत्री ने कहा, "इस मामले में, यह बस केवल ताकत की राजनीति होगी."



उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर कई राजनीतिक पार्टियां एक साथ आ सकती हैं. उन्होंने कहा, "जहां कोई मुद्दा है, कुछ पार्टियां एक साथ आ सकती हैं, तो यह स्वागत योग्य है."

केजरीवाल की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद द्वारा मोदी तथा भाजपा से मुकाबले के लिए एक साझा मोर्चा बनाने के आह्वान के बीच आई है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment