मोदी के फैसले पर अमल शुरू,कई मंत्रियों ने वाहनों से हटाई लाल बत्ती

Last Updated 20 Apr 2017 10:27:28 AM IST

केन्द्र सरकार के वीवीआईपी वाहनों के लिए लाल बत्ती हटाये के फैसले के तुरंत बाद, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कई अन्य लोगों ने तत्काल प्रभाव से इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है.


मोदी के फैसले पर अमल शुरू,कई मंत्रियों ने वाहनों से हटाई लाल बत्ती

 

फडनवीस ने अपने पुणे के दौरे पर अपने आधिकारिक वाहन पर से लाल बीकन को ये कहते हुए हटा दिया कि "प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने अपने वाहनों पर लाल बत्ती के उपयोग को रोकने के द्वारा वीआईपी संस्कृति को खत्म करने की ओर कदम उठाया है और हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इस तरह के ऐतिहासिक कदम को मानते हुए, मैंने अपनी कार के ऊपर लाल बत्ती का उपयोग करना बंद कर दिया है." 

 

शिवराज सिंह ने कहा, "मैंने अपनी गाड़ी के ऊपर लाल बत्ती का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है और अन्य सभी मंत्रियों ने जल्द ही इसका पालन करना होगा."

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, भाजपा नेता गिरिराज सिंह, राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री महेश शर्मा और राज्य मंत्री विजय गोयल ने भी मंत्रिमंडल के फैसले के बाद अपने वाहनों से लाल बत्ती को हटा दिया है.

 

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के आदेश के कई सालों पहले से ही लाल बत्ती के इस्तेमाल से किनारा कर चुके हैं.

 

आधिकारिक वाहनों पर रेड बीकन की वीआईपी संस्कृति का 1 मई से इतिहास बन जाएगी, यानि ये नियम 1 मई से लागू होगा और इसका कोई अपवाद भी नहीं होगा, सरकार ने बुधवार को ये घोषणा कर दी है.

 

आपातकालीन,राहत और बचाव कार्य, एम्बुलेंस और अग्निशमन सेवा में शामिल वाहनों को नीली बत्ती के उपयोग करने की अनुमति है.

 

 

नेहा अवस्थी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment