कार्ती चिदंबरम और वासन हेल्थ केयर को ED का नोटिस
Last Updated 17 Apr 2017 03:04:22 PM IST
प्रवर्तन निदेशालय ने कार्ती चिदंबरम और कथित तौर पर उनसे संबंधित कंपनी को 45 करोड़ रुपए के फेमा उल्लंघन मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
![]() कार्ती चिदंबरम (फाइल फोटो) |
ईडी ने वासन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को भी 2,262 करोड़ के फेमा उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा है.
ईडी ने सोमवार को कहा कि उसने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन को लेकर वासन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड और एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग को नोटिस जारी किया है. दोनों कंपनियों पर कुल 2,307 करोड़ रुपये के फेमा उल्लंघन का आरोप है.
ईडी ने कहा कि उसने वासन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड को 2,262 करोड़ रुपये के फेमा उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है.
एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग को 45 करोड़ रुपये के फेमा के मामले में नोटिस जारी किया गया है.
| Tweet![]() |