कश्मीर: युवक को मानव ढाल बनाकर जीप पर बांधने के मामले में सेना पर FIR दर्ज
श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीरवाह इलाके में उपचुनाव के दौरान कथित तौर पर पथराव से बचने के लिए एक व्यक्ति को ढाल बनाकर जीप पर बांधने के मामले में पुलिस ने अज्ञात सैन्य कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
![]() युवक को जीप से बांधकर घुमाने के मामले में सेना पर FIR दर्ज |
श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नौ अप्रैल को उपचुनाव के दौरान पथराव से बचने के लिए एक व्यक्ति को जीप पर बांधने का वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद बीरवाह पुलिस थाने में मामला रविवार को दर्ज किया गया. वीडियो की व्यापक स्तर पर निंदा की गई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रणबीर दंड संहिता की धारा 342 (गलत तरीके से किसी को कब्जे में रखना), 149 (साझा अपराध को अंजाम देने की नीयत से गैर कानूनी तरीके से एकत्र होने वाला हर व्यक्ति दोषी है), 506 (आपराधिक धमकी के लिए दंड) और 367 (किसी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से उसका अपहरण करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच उपाधीक्षक दर्जे के अधिकारी को सौंप दी गई है.
बडगाम जिले में स्थित खानसाहिब के फारूक अहमद डार को जीप पर बैठा कर घुमाने का एक वीडियो 14 अप्रैल को वायरल हो गया था.
वीडियो में एक सैनिक यह कहते हुए सुनाई दे रहा है, ‘‘पथराव करने वालों का यह अंजाम होगा.’’
| Tweet![]() |