भुवनेश्वर में PM मोदी का रोड शो, 'मोदी-मोदी' और 'वंदे मातरम' के नारों से गूंजी सड़कें
Last Updated 15 Apr 2017 07:36:23 PM IST
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोड शो किया.
![]() भुवनेश्वर में मोदी का रोड शो (फाइल फोटो) |
राज्य की राजधानी स्थित बीजू पटनायक हवाईअड्डे पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे से राजभवन तक रोड शो किया. प्रधानमंत्री राजभवन में ही ठहरेंगे.
मोदी की एक झलक पाने के लिए भारी तादाद में लोग सड़क के दोनों ओर खड़े थे. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने 'मोदी-मोदी' तथा 'वंदे मातरम' के नारे लगाए. कुछ समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए.
आईएएनएस |
