राष्ट्रपति ने अंबेडकर की 126वीं जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

Last Updated 14 Apr 2017 04:30:42 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान निर्माता डा. बी आर अंबेडकर की 126वीं जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी.


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)

इस अवसर पर संसद भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किये.
     
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं विभिन्न दलों के सांसद भी इस अवसर पर मौजूद थे. बाद में संसद के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में सुमित्रा महाजन, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद तथा कई केन्द्रीय मंत्रियों ने अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासमुन अर्पित किए.
     
_SHOW_MID_AD_

संसद के केन्द्रीय कक्ष में डा. बी आर अंबेडकर के चित्र का अनावरण 12 अपैल 1990 को तत्कालीन प्रधानमंत्री विनाथ प्रताप सिंह ने किया था.


 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment