मनोहर पर्रिकर का बयान, कश्मीर मुद्दे को हल करना आसान नहीं

Last Updated 14 Apr 2017 06:21:42 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर समस्या को हल करना आसान नहीं है और एक दीर्घकालिक नीति से ही इससे निपटा जा सकता है.


मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)

पर्रिकर ने यह भी कहा कि जब वह रक्षा मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे तो उन पर बहुत दबाव था.

पणजी में बाबासाहेब अंबेडकर की 126वीं जयंती पर पर्रिकर ने कहा, "कश्मीर मुद्दे को हल करना आसान नहीं है. कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए दीर्घकालिक नीति की जरूरत है."

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में रहना उनकी आदत में नहीं है. पर्रिकर ने कहा, "दिल्ली मेरी जगह नहीं है. यह ऐसी जगह नहीं है जिसका मुझे आदत हो जाए. वहां मेरे ऊपर बहुत ज्यादा दबाव था."

पर्रिकर ने कहा कि मीडिया में चर्चा से उद्देश्यों के क्रियान्वयन में गड़बड़ी आती है. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि कुछ चीजों में चर्चा कम से कम होनी चाहिए और इन्हें किया जाना चाहिए. चर्चा से इसमें गड़बड़ी आ सकती है."



कश्मीर मुद्दे को हल करने के बारे में कुछ सवाल पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया के बारे में कहा, "क्या आप चाहते हैं कि यह चीज घटित हो या आप इस चीज को खबर बनाना चाहते हैं?"

उन्होंने कहा कि चर्चा से बहुत से विचार सामने आते हैं, जो निर्णय लेने में बाधा साबित हो सकते हैं.

पर्रिकर ने कहा, "अगर आप चाहते हैं कि यह काम हो तो आप इस पर खबरों में बहुत ज्यादा चर्चा मत करें. जब चर्चा की जाती है तो एक व्यक्ति एक बात कहता है जबकि कोई दूसरा व्यक्ति दूसरी बात कहता है."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment